ऐरो शोरूम के गोदाम से लाखों की चोरी
HTN Live
साढ़े तीन लाख का माल उठा ले गये चोर
चार दिन के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फिनिक्स मॉल की है घटना
लखनऊ, 28 फरवरी।
कृष्णानगर स्थित फिनिक्स मॉल में स्थित ऐरो शोरूम के गोदाम से चोर साढ़े तीन लाख रुपये का माल चोरी कर ले गये। इस मामले मेें शोरूम मैनेजर की शिकायत पर चार दिनों के बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
$कृष्णानगर के कानपुर रोड इलाके में फिनिक्स मॉल है। मॉल में ऐरो नाम के एक कपड़े का शोरूम है। इस शोरूम में मिर्जापुर जनपद निवासी सै. तालिक अली बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। शोरूम ने मॉल के ही बेसमेंट में बने एक गोदाम में आपना स्टाक रख रखा है। मैनेजर का कहना है कि 23 फरवरी की दोपहर उनके शोरूम में काम करने वाला एक कर्मचारी गोदाम से कुछ सामान लेने के लिए गया था। कर्मचारी जब गोदाम पहुंचा तो देखा कि गोदाम में लगा ताला टूटा था और कुण्डी भी मुड़ी थी। कर्मचारी ने फौरन इस बात की खबर मैनेजर को दी। इसके बाद शोरूम के मैनेजर मॉल के अधिकारियों को लेकर गोदाम पहुंचे तो पता चला कि चोर गोदाम में रखे साढ़े तीन लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे। मैनेजर तालिब ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। छानबीन और जांच के बाद कृष्णानगर पुलिस ने बुधवार को इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों पर ही चोरी का शक जता रही है।
No comments