Breaking News

प्रथम बर्ष प्रवेश परीक्षा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ की समपन्न

                                  HTN Live

 
                 ब्यूरो चीफ हमराही अजीत सिंह बागी
स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में उ.प्र. सरकार की मंशानुरूप उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा को प्राचार्य, प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी गई जिसमें बी.ए. प्रथम वर्ष के लिये प्रथम पाली में पंजीकृत 770 प्रवेशार्थियों में से 644 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी जबकि द्वितीय पाली में बी.काम. में 265 पंजीकृत छात्राओं में 204 छात्रायें उपस्थित रहीं। बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के लिये कुल 335 पंजीकृत प्रवेशार्थियों में से 259 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 24.07.2023 को घोषित किया जायेगा और काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार दिनांक 25.07.2023 से प्रवेश हेतु सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग महाविद्यालय में प्रारम्भ हो जायेगी। प्रवेश परीक्षा के समय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि उ.प्र. सरकार के निर्देशानुसार हम उच्च शिक्षा की गुणत्मक अभिवृद्धि हेतु प्रतिबद्ध है।

No comments