Breaking News

शिया महाविद्यालय में 340 पौधों का किया गया वृक्षारोपण और शपथ भी दिलाई

                                   HTN Live

महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ही सही मायने में ब्रांड एंबेसडर हैं- प्राचार्य शिया महाविद्यालय

लखनऊः 22 जुलाई, 2023। प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए 22 जुलाई को शिया  महाविद्यालय परिसर के अंदर  340 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसकी थीम रही "वृक्ष लगाओं जान बचाओ अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस0एस0 बाक़री ने सागौन के पौधे का वृक्षारोपण कर महाअभियान की शुरूआत की। प्राचार्य ने वृक्षारोपण के पश्चात् छात्र-छात्राओं से कहा कि असल में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ही सही मायने में वृक्षारोपण के ब्रांड एंबेसडर हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रकृति से जुडे़ सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण के  जागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने में प्रतिभाग करते है। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों कर्मचारियों को ‘‘पेड़ लगाओं और पृथ्वी को हरा-भरा बनाओं’’ की शपथ भी दिलाई। पौधों का सिर्फ रोपण करना ही उद्देश नहीं होना चाहिए, बल्कि उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इसके लिए प्राचार्य ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एक-एक पौधें की जिम्मेदारी भी दी। उन्होंने ने कहा कि समय-समय पर पौधों की स्थिति का निरीक्षण वह स्वयं करेंगे। इस महाअभियान में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के किंग नसरूद्दीन क्रिकेट स्टेडियम, बाउंड्री के किनारे  सागौन, बरगद, नीम, पीपल आदि के पौधे लगाये। वहीं बॉटनिकल गार्डन में पीपल सागौन, गूगल, के पौधों को रोपित किया गया। काॅलेज ग्रीन इनिशिएटिव कमेटी की कन्वीनर डाॅ0 सीमा राना की देख-रेख में यह वृक्षारोपण का महाअभियान सम्पन्न हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो0 सै0 मेंहदी अब्बास जै़दी, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो0 अंजुम अ़बरार, निदेशक एससीडीआरसी डाॅ0 प्रदीप शर्मा, डाॅ0 सीमा राना, डाॅ0 नाजिम हुसैन खाँ, डाॅ0 अली मेंहदी, डाॅ0 राॅबिन वर्मा, अजीत सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, मान्शी द्विवेदी, जय शंकर कश्यप के साथ NSS / NCC कैडेट के साथ साथ सैकड़ों छात्र-छात्रायें वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

No comments