Breaking News

भारत हो या अमेरिका शिया कॉलेज मेरी यादों से कभी नही हुआ ओझल: प्रो0 नदीम हसनैन, पूर्व विभागाध्यक्ष, मानवशास्त्र विभाग, लखनऊ

                                   HTN Live


शिया काॅलेज से मिला गुरूमंत्र हमें उँचाईयों तक ले गया: श्री अमीर हैदर
लखनऊ 23 दिसम्बर, 2023। शिया पी. जी. कॉलेज के ‘के-हाॅल’ में ‘शिया काॅलेज एल्यूमिनाई एसोसिएशन’ द्वारा एल्यूमिनाई मीट व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिया पी0 जी0 काॅलेज से अध्ययन कर देश-विदेश में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे 10 पूर्व छात्र/छात्राओं को विशेष उपलब्धि सम्मान व 40 पूर्व छात्र/छात्राओं को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। 

शिया काॅलेज मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कार्यक्रम में आए सभी पूर्व छात्र/छात्राओं का अभिनंदन किया, और कहा की आप सभी ने महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी मेहनत व लगन से देश-विदेश में जो स्थान हासिल किया है, उससे शिया कॉलेज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी परंपरा को बनाये रखने के लिए महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा लगातार महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं को न सिर्फ प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा रहें हैं।

शिया काॅलेज के प्रबंधक अब्बास मुर्तजा शम्सी ने एल्यूमिनाई मीट के सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि पूर्व छात्र/छात्राओं का अपने महाविद्यालय की तरफ लगातार रुझान रहता है, और जब भी उन्हें समय मिलता है, तो वे कॉलेज के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं, जिस तरह से हमारे पूर्व छात्र/छात्राओं ने देश ही नहीं, बल्कि विदेश तक में अपनी प्रतिभा के बल पर अपना नाम रोशन किया है, वह वर्तमान समय में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं। हमारा प्रयास रहता है कि समय-समय पर पूर्व छात्र/छात्राओं को वर्तमान समय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कराया जाये, ताकि वह यह जान सके की कठिन परिश्रम के बल पर ही अपने सपनों को साकार किया जा सकता है।

महाविद्यालय वित्त अधिकारी, डाॅ0 एजाज अब्बास ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महाविद्यालय में कई बड़े विकास कार्य हुए हैं, जो छात्रों छात्र-छात्राओं को उच्चतरम स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए किए गए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त 100 एम.बी.पी.एस. हाई स्पीड वाईफाई, स्मार्ट क्लास, ऑटोमेटेड लाइब्रेरी सेमिनार हॉल शामिल हैं। हमारा प्रयास रहता है की छात्र-छात्राओं को जितना हो सके प्रोत्साहित किया जाये और आगे बढ़ने में मदद की जा सके।

प्राचार्य प्रो0 एस.एस.आर. बाकरी ने सम्मान समारोह में पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारे छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का देश-विदेश में जो गौरव बढ़ाया है, उसके लिए महाविद्यालय प्रबन्धन की ओर से हम सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
निदेशक एस.सी.डी.आर.सी. डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने पूर्व छात्र/छात्राओं के समक्ष एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें उनके द्वारा महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके पूरी दुनिया में फैले हुए पूर्व छात्र/छात्राओं से महाविद्यालय में एक ऑडिटोरियम का निर्माण करवाने को कहा गया।

प्रो0 नदीम हसनैन, पूर्व विभागाध्यक्ष, मानवशास्त्र विभाग, लखनऊ ने कहा कि मेरा शिया महाविद्यालय के साथ बड़ा लंबे समय तक नाता रहा है, इस महाविद्यालय में पढ़ने से लेकर पढ़ाने तक का एक लंबा सफर तय किया है। यहां से जाने के बाद मैंने कई जगह काम किया चाहे वह वर्धा हो या फिर अमेरिका की यूनिवर्सिटी हर जगह शिया कॉलेज मेरी यादों से कभी ओझल नहीं हुआ। इस कॉलेज ने मुझे काफी कुछ दिया है और उसे भुला देना नामुमकिन है।
श्री यू0 श्रीवासन, मार्केटिंग हेड एअरटेल, उत्तर भारत, ने कहा कि मैंने शिया कॉलेज से पत्रकारिता का अध्ययन किया है। यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। आज मैं जिस नई पर हूं वहां भी मुझे अपने इस कोर्स की वजह से कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां दे दी जाती हैं। कॉलेज में बिताया हुआ एक-एक पल महत्वपूर्ण था और जो कुछ हमें सिखाया गया ना सिर्फ हमें याद रहा बल्कि आज भी हमारे कार्य में निरंतर आ रहा है।
हिमांशू बाजपेयी, दास्तानगो, लेखक, साहित्यकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित ने बताया कि शिया कॉलेज में पढ़ना एक अलग ही अनुभव रहा है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ भाषा और उसके प्रयोग को मैंने सीखा, खासकर उर्दू भाषा को किस तरह बोला जाता है और विभिन्न शब्दों का इस्तेमाल कैसे करना है। हमें कॉलेज के दौरान काफी सीखने को मिला और यही अनुभव आज अत्याधिक काम आता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ0 सरवत तक़ी ने शिया काॅलेज ‘शिया काॅलेज एल्यूमिनाई एसोसिएशन’ के कार्यों की जानकारी दी।
इस सम्मान समारोह में प्रो0 नदीम हसनैन, पूर्व विभागाध्यक्ष, मानवशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ सुश्री अम्बिका मेहरोत्रा, अतिरिक्त सिविल जज (वरिष्ठ खण्ड), उन्नाव, श्री अरविन्द मिश्रा, वैज्ञानिक, भाभा परमाणु शोध संस्थान, श्री यू0 श्रीवासन, मार्केटिंग हेड एअरटेल, उत्तर भारत  श्री तूरज जैदी, चेयरमैन, फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटीय श्री इन्तेजार आब्दी, पूर्व राज्यमन्त्री, बसपा, श्री हिमांशू बाजपेयी, दास्तानगो, लेखक, साहित्यकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित श्री समर्थ श्रीवास्तव, प्रमुख संवाददाता आज तक को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय से शिक्षा पाये लगभग 50 पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर शिया महाविद्यालय के प्रबन्ध-समिति के सदस्य एस0 एस0 एच0 तकवी, चीफ प्राक्टर प्रोफेसर मेंहदी जैदी,   विज्ञान संकायाध्यक्ष अध्यक्ष प्रो0 जमाल हैदर जैदी, प्रो0 एम.के. शुक्ला, लॉ संकायाध्यक्ष प्रो0 सै0 सादिक हुसैन आब्दी, कला संकायाध्यक्ष प्रो0 सरताज शब्बर रिजवी, लेफ्टिनेंट प्रोफेसर आगा परवेज़ मसीह, सब लेफ्टिनेंट डा० नुजहत हुसैन, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो0 बी. बी. श्रीवास्तव, इंचार्ज गल्र्स सेक्शन प्रो0 जर्रीन जेहरा रिजवी, डाॅ0 अमरीश, डाॅ0 नगीना बानो के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments