Breaking News

लखनऊ में आज कई शिक्षाको ने कांग्रेस के पंजे का साथ देने का मन बनया

                                    HTN Live
जिस तरीके से सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़गे जी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने  आर्थिक असमानता, सामाजिक न्याय और राजनैतिक हिस्सेदारी में मेहनतकशों की आवाज को बुलंद किया है और देश में नफरत के खिलाफ प्यार और सांप्रदायिक सौहार्द और गैर बराबरी को मिटाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। इस मुहिम को मजबूत करने के लिए और कांग्रेस पार्टी और राहुल जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए आज 

श्री मनीष हिंदवी (एसोसिएट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ, कार्यालय मंत्री उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ,फुपुक्टा, 
अध्यक्ष विवेकानंद समता फाउंडेशन, 
राजनैतिक एवं आर्थिक विश्लेषक), 

प्रो. सरताज शब्बर रिजवी (प्रोफेसर इतिहास एवं अध्यक्ष शिया पीजी कॉलेज टीचर एसोसिएशन, लखनऊ)

 डा0 श्रवण गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ एवं पूर्व उपाध्यक्ष प्रयात्शी लुआक्टा), 

डॉ. अमित कुमार राय  (असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ, पूर्व महामंत्री प्रत्याशी लुआक्टा, पूर्व चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र नाथ राय, पूर्व प्रत्याशी लखनऊ खंड शिक्षक चुनाव 2014 एवं 2020, भांजे पूर्व विधायक एवं एमएलसी स्वर्गीय पंचानन राय)  
राबिन वर्मा* शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता,
प्रो. आमिल जारवली ( प्रोफेसर हिंदी, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
प्रो हनीफ (प्रोफेसर कॉमर्स, विद्यांत कॉलेज लखनऊ) 
डा रोहित मिश्र ( शिक्षाविद् )
डा यासिर मुनीर ( चिकित्सक)
श्री निर्मल श्रीवास्तव प्रधानाचार्य
डॉ०मो अली (असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
डॉ० रवि प्रताप सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
डॉ०नफीस (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
डॉ०साजिद काजमी ( असिस्टेंट प्रोफेसर साइकोलॉजी एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ)
अखिलेश यादव (शिक्षक कालीचरण इंटर कॉलेज)
डॉ० नाजिम (एसोसिएट प्रोफेसर, उर्दू शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ) 
अली अहमद (असिस्टेंट प्रोफेसर, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
डॉ०आलोक श्रीवास्तव ( शिक्षक लखनऊ)
तुषार राय ( शिक्षक लखनऊ)
संदीप कुमार ( शिक्षक लखनऊ)
डॉ०सुधीर राय (शिक्षक लखनऊ)
औसाफ( मदरसा शिक्षक लखनऊ) 
शमीम (पूर्व जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बाराबंकी)  
राकेश यादव ( शिक्षक फैजाबाद)
विवेक राय (शिक्षक आजमगढ़)  इल्तेमास हुसैन
एडवोकेट अनस बिन इस्तियाक (इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच)
एडवोकेट धर्मेंद्र (इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच)
बिलाल फारूक छात्र नेता शिया पीजी कॉलेज
उदय वीर यादव, जीवन बीमा अभिकर्ता
एडवोकेट अनस सिद्दीकी, विवेक राय, संतोष राय, अखिलेश यादव, छात्र नेता संदीप सिंह, अभय सिंह बनी आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ की अमन पसंद नागरिक समाज की मुखर आवाजें, शिक्षक, अधिवक्ता आदि ने कांग्रेस पार्टी में निष्ठा जताते हुए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एआईसीसी *मेम्बर सेक्रेटरी तौकीर आलम,  यूपीसीसी संगठन सचिव अनिल यादव, कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह एवं उत्तर प्रदेश  माइनॉरिटी कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम के समक्ष ग्रहण की।
प्रो. मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में संवर्धन हेतु समय समय पर महत्वपूर्ण नीतियां बनाई है एवं देश में तकनीकी शिक्षा हेतु बुनियादी स्तर पर कार्य किया है। *डॉ.श्रवण* ने कहा कि पुरानी पेंशन के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। *डॉ. अमित राय* ने कहा कि बेरोजगारी,महगाई,निजीकरण से मुक्ति के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना ही होगा।अब कोई विकल्प नहीं बचा है।

No comments