शिया महासम्मेलन में शिया समुदाय के सभी संस्थानों से हिंदूओ को हटायें जाने की माँग उठी
HTN Live
लखनऊ दिनांक 12/3/2023 आज शिया महासम्मेलन के मंच से मौलाना कल्बे जव्वाद की अध्यक्षता में शिया समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निम्नलिखित मांग उठी
हुसैनाबाद कि भूमि विशेषकर गोल-दरवाज़े से हिन्दू समुदाय का अवैध कब्ज़ा हटाया जाए।
घंटा-घर के आसपास लगे पुलिस शिविर हटाए जायें।
शिया कॉलेज एक अल्पसंख्यक संस्था है वहां हुई हिन्दू अध्यापकों और लिपिक की नियुक्तियां रद्द की जायें।
हुसैनाबाद ट्रस्ट से, मुस्लिम संस्कृति से अंजान हिन्दू नौकरशाहों को हटाकर शिया समुदाय को वापिस किया जाये।
शिया वक़्फ़ बोर्ड की 2003-23 तक कि जाँच सीबीआई द्वारा हो।
हुसैनाबाद इंटर कॉलेज से हिन्दू प्रधानाचार्य हटाकर शिया प्रधानाचार्य नियुक्त हो, जैसा कि कॉलेज के संविधान में लिखा है।
शिया समुदाय सत्ता में हिस्सेदारी या MLC पद आदि की माँग नहीं करता है, लेकिन उसकी सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए है।
शिया समुदाय की जिन जुलूस के रास्ते बीजेपी सरकार ने बदले हैं उनको पुराने रास्ते से निकला जाये।
शिया समुदाय में फ़ैली बेरोज़गारी को दूर करने के लिए शिया ठेकेदारों को सरकारी ठेकों में आरक्षण दिया जाये।
उर्दू अख़बारों को बंद किये गये विज्ञापन दोबारा दिये जायें, ताकि उर्दू सहाफत को बचाया जा सके।
No comments