सुबह सुबह गोलीयों की तड़तड़ाहट ने लखनऊ को दहलाया
✍️Htn Live✍️
गार्ड ऑफ आनर का निरक्षण किया
आज दिनांक 30/12/22 को सुबह एका एक गोलियां की आवज ने एएमसी सेन्टर के आधिकारियों व सैनिकों का ध्यान आपनी तरफ आकर्षित किया और दनादन चल रही गोलियां और धुऐं के गुवार ने आंतकी हमले की अंशका बढा दी ।क्योंकि यह हमला एकाएक हुआ था जो अप्रत्याशित था ले भारतीय सेना के जवानो ने दुश्मनों को मुँह तोड़ जबाब दिया और सभी अतंकवादियो को मार गिराया और भारतीय सेना के अदमय साहस का परिचय कराया
यह मौका था एन सी सी का संयुक्त प्रशिक्षण 1 एम0टी0 बटाालियन ए0एम0सी सेन्टर, लखनऊ कैन्ट में राष्ट्रीय कैडेट कोर 63 का वाषिर्क प्रशिक्षण शिविर 229 दिनांक 24-31 दिसम्बर 2022 तक कनर्ल हर्ष कुमार झा, कैम्प कमाण्डेंट 63 यू0पी0 वाहिनीं एन0सी0सी0, लखनऊ के नेतृत्व में चल रहा है।
एन0सी0सी0 वाषिर्क प्रशिक्षण शिविर सं में लखनऊ, हरदोई, सण्डीला, आदि के कैडेट प्रतिभाग कर रहे है शिविर में 526 कैडेट उत्साहपूवर्क एवं विभिन्न प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओें के लिए प्रशिक्षित किये जा रहे हैं
जिसके अन्तगर्त सेक्शन बैटेल ड्रिल का उच्च स्तर का डेमो दिया जिसके तहत एक ईन्फेन्ट्री के एक सेक्शन के जावान किस प्रकार दुश्मन के पोस्ट को कब्जा करता है इसका उच्च स्तर का प्रदशर्न किया गया।
लखनऊ एन0 सी0 सी0 ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को शिविर का जायजा लिया गया और कैडेटो को इंडियन आमीर् को ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
एन0सी0सी0 वाषिर्क प्रशिक्षण शिविर -229 के दौरान कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्व कौशल, नेतृत्व क्षमता, फायरिंग, हथियार चलाने आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर के दौरान निम्नवत अलग-अलग विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
गार्ड ऑफ आनर का निरक्षण किया
डा0 कीर्ति सक्सेना, सी0एम0ओ कायार्लय ने स्वास्थ्य और सफाई के बारे में जानकारी दी और कोविड़ 19 से युद्ध लडने के लिए प्रशिक्षण दिया। वही पर सब इस्पेक्टर तारकेशवर प्रसाद, एस0डी0आर0एफ आपदा प्रबंधन के गुरु सिखायें और कहा कि आपदा बिना बुलाये मेहमान है इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए और समाज जब भी कोई आपदा आये तो आप सभी को जिस तरह से प्रशिक्षण दिया गया है उसका सदपयोग करें ।
कनर्ल विनोद जोशी, सी0ओ0, 20 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन ने कैडेटों को सेना में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी तथा कैडेटों के प्रश्नों का जबाब दिया।
सब इस्पेक्टर रविन्द्र नाथ तिवारी, टैफिक पुलिस - यातायात नियम की जानकारी दिया और कहा कि आपको जो प्रशिक्षण दिया गया है जहाँ भी आपको लगता हैं कि टैफिक नियमों का उलंघन हो रहा है तो उस व्यक्ति को बतायें कि आप टैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं ।
ले0 कनर्ल विप्रा मंगला, बेस हाॅस्पिटल ने कैडेटों को छोटी छोटी टिप्स देकर स्वास्थ्य रहने के गुरु सिखाये।
No comments