शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट’ के 40वें आयोजन का मा0 दानिष आज़ाद अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
HTN Live
इस मौके पर माननीय दानिश आज़ाद अंसारी, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिये यह जरूरी है कि खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिये। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अन्दर खेलभावना विकसित होती है और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये भरसक प्रयत्न कर रही है जिससे कि देश को अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सकें जो देश एवं प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
निदेशक, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा डाॅ0 कुँवर जय सिंह ने बताया कि आज सम्पन्न हुये खेलों के अन्तर्गत क्रिकेट, कैरम (बालक वर्ग) एवं टेबिल-टेनिस (बालक वर्ग) का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट के मुकाबले में शिया रेड ने शिया ब्लू को 39 रन से शिकस्त दी। विक्रम सिंह को मैन आॅफ द मैच दिया गया।
टेबिल टेनिस (बालक वर्ग) में एम0 अदनान नक़वी ने प्रथम स्थान व अभिषेक ख़रवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ कैरम (बालक वर्ग) में मीज़ान और आशुतोष की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये कायम़ और कामरान की टीम को पराजित किया।
कल खेले जाने वाले खेलों के अन्तर्गत एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं टग आॅफ वाॅर का आयोजन किया जायेगा।
इस मौंके पर शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष, मौलाना सायम मेंहदी, बोर्ड के सदस्य एस0एस0एच0 तक़वी, मौलाना फरीदुल हसन तक़वी, डाॅ0 सरवत़ तक़ी, डाॅ0 इशरत हुसैन, मोज़िज रिज़वी, फरज़ान रिज़वी, मौलाना ज़हीर इफ्तिखारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर एस0 शबीहे रज़ा बाक़री, वित्त अधिकारी, डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज अब्बास, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, डाॅ0 एस0 सादिक हुसैन आब्दी, प्रोफेसर अंजुम अबरार, निदेशक, एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर शुजात हुसैन, प्रोफेसर बी बी श्रीवास्तव ,प्रोफेसर शबी रज़ा, प्रोफेसर मोहम्मद मियाँ, प्रोफेसर एम0के0 शुक्ला, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 हसन मेंहदी, डाॅ0 अनिल कुमार सोनी, डाॅ0 मोहसिन, डाॅ0 अमित राय, प्रोफेसर फहीम हसन, प्रोफेसर मेंहदी अब्बास सहित काफी भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
उत्तर प्रदेश सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध - दानिश आजा़द अंसारी, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ 05.01.2023। शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 का शुभारम्भ माननीय दानिश आज़ाद अंसारी, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने शाॅल पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
लखनऊ 05.01.2023। शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 का शुभारम्भ माननीय दानिश आज़ाद अंसारी, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने शाॅल पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर माननीय दानिश आज़ाद अंसारी, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिये यह जरूरी है कि खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिये। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अन्दर खेलभावना विकसित होती है और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये भरसक प्रयत्न कर रही है जिससे कि देश को अच्छे और प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सकें जो देश एवं प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
निदेशक, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा डाॅ0 कुँवर जय सिंह ने बताया कि आज सम्पन्न हुये खेलों के अन्तर्गत क्रिकेट, कैरम (बालक वर्ग) एवं टेबिल-टेनिस (बालक वर्ग) का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिकेट के मुकाबले में शिया रेड ने शिया ब्लू को 39 रन से शिकस्त दी। विक्रम सिंह को मैन आॅफ द मैच दिया गया।
टेबिल टेनिस (बालक वर्ग) में एम0 अदनान नक़वी ने प्रथम स्थान व अभिषेक ख़रवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ कैरम (बालक वर्ग) में मीज़ान और आशुतोष की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये कायम़ और कामरान की टीम को पराजित किया।
कल खेले जाने वाले खेलों के अन्तर्गत एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं टग आॅफ वाॅर का आयोजन किया जायेगा।
इस मौंके पर शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष, मौलाना सायम मेंहदी, बोर्ड के सदस्य एस0एस0एच0 तक़वी, मौलाना फरीदुल हसन तक़वी, डाॅ0 सरवत़ तक़ी, डाॅ0 इशरत हुसैन, मोज़िज रिज़वी, फरज़ान रिज़वी, मौलाना ज़हीर इफ्तिखारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर एस0 शबीहे रज़ा बाक़री, वित्त अधिकारी, डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज अब्बास, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, डाॅ0 एस0 सादिक हुसैन आब्दी, प्रोफेसर अंजुम अबरार, निदेशक, एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर शुजात हुसैन, प्रोफेसर बी बी श्रीवास्तव ,प्रोफेसर शबी रज़ा, प्रोफेसर मोहम्मद मियाँ, प्रोफेसर एम0के0 शुक्ला, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 हसन मेंहदी, डाॅ0 अनिल कुमार सोनी, डाॅ0 मोहसिन, डाॅ0 अमित राय, प्रोफेसर फहीम हसन, प्रोफेसर मेंहदी अब्बास सहित काफी भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
No comments