बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने मिशन शक्ति के अंतर्गत घर घर कमल, कमल सखी कार्यक्रम आयोजित
HTN Live
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 8 जनवरी 2022 को आजादी का अमृत मोहत्साव और मिशन शक्ति के अंतर्गत घर घर कमल, कमल सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि रूप में एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सह संयोजक श्री संतोष श्रीवास्तव, तिलक नगर वार्ड की पार्षद सादिया रफीक, फजुल्लागंज वार्ड के पार्षद प्रदीप शुक्ला और नामित पार्षद श्रीमती संतोष तेवतिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सीता नेगी, महामंत्री सुश्री रीना चौरसिया, मीडिया प्रभारी सुधा और मंडल अध्यक्ष नीता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रूबी राज सिन्हा और ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने की। कार्यक्रम में 51 अतिथिगण का अंगवस्त्र, पौधा, भाजपा का पटका, और श्री राम परिवार की तस्वीर से अभिनंदन किया। सार्थक वेलफेयर फाउंडेशन से अश्विनी जायसवाल, रामजी मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, पवन सोनी, शिवम सोनी, नीरज कश्यप, सचिन श्रीवास्तव, पूनम बिष्ट, प्रभज्योत कौर और अन्य लोग उपस्थित रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव पर इप्शिता अरोड़ा ने वन्दे मातरम और देश तिंरगा पर प्रस्तुति दी
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा को देखकर माननीय महापौर दीदी सयुकंता भाटिया जी ने शुभकामनाएं दी
No comments