पे संस्थान द्वारा टेबल टुगेदरनेस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सिधौली /सीतापुर टेफबल टूगेदरनेस का आयोजन पेस द्वारा विकास खंड कसमण्डा व सिधौली के स्कूलों में संचालित किया गया कार्यक्रम की लीड फैसलीटेटर बीना पाण्डेय ने बताया कि पेस संस्था व कम्यूटनी दा यूथ कलेक्टिव दिल्ली के सहयोग से टूगेदरनेस टेबल कार्यक्रम क्षेत्र के 78 युवाओं/ बच्चो /तथा वयस्कों के साथ चलाया गया जो हमारी भावनाओं आधारित पर था जिसमें खेल के माध्यम से प्रतिभागियों के साथ टास्क करवाए गए, यह टास्क हमे गहरे संवाद और बातचीत के लिए एक बेहतर अवसर पैदा करते है जो हमे समाज में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों का पालन करने की राह दिखाते हैं। और यह खेल पारिवारिक क्षेत्रों और अंतर पीढ़ीगत परिवेशो मे एक सुरक्षित स्थान बनाकर संवाद प्रारंभ करवाता है जिसे युवाओं ने एक अनूठे अनुभव के साथ किया।इस कार्यक्रम के संचालन में पेस संस्थान के सहयोगी कार्यकर्ता हरिओम बाजपेई हरीश राज राजाराम अतुल व सुनीता का सहयोग प्राप्त हुआ
No comments