जिला निर्वाचन अधिकारी ने आर0ओ0, ए0आर0ओ0 की बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
HTN Live
वाराणसी/दिनांक 08 जनवरी, 2022(सू0वि0) वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आर0ओ0, ए0आर0ओ0 की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी डुप्लीकेट मतदाता है, उनको चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची से बाहर जल्द से जल्द पूर्ण कर ले।दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक जितने भी मतदाता है उनकी सूची तैयार करना सुनिश्चित कर ले। इनका मतदान बैलेट पेपर द्वारा कराया जाना है। साथ ही जिनकी वोटर कार्ड पर फोटो गलत हो गयी है, उसका फार्म भर कर आज से ही सही करना सुनिश्चित करे, जो बी0एल0ओ0 काम ठीक से नही कर रहे है उनको आज ही हटा कर उनके जगह पर दूसरे को तैनात करे।
बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष 16 बी0एल0ओ0 की शिकायतें आयी, जिस पर उन्होंने सभी को सस्पेंड करते हुवे कन्ट्रोल रूम पर अटैच करने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में बने मॉडल बूथ, ग्रीन बूथ का निरीक्षण कर लिया जाय और सभी जरूरी ब्यवस्थाये सुनिश्चित कर ले। रोड शो की परमिशन, रैली का स्थान, संख्या के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुवे जिलाधिकारी के स्तर से दी जाएगी।
No comments