सिविल कोर्ट के सेंट्रल बार एसोसिएशन हाल में आयोजित टीकाकरण कैम्प का महापौर ने किया निरीक्षण
HTN Live
आज दिनाँक 05/07/2021 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने सिविल कोर्ट कैंपस के सेंट्रल बार एसोसिएशन हाल में विगत दो दिनों से चल रहे टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण करने के साथ ही वैक्सीन लगवा रहें लोगों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए *महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि आप अधिवक्ता गण हमारे समाज के अभिन्न अंग है। हमारे लिए यह बड़े हर्ष का विषय है कि आप स्वयं तो टीका लगवा ही रहे है साथ ही आप समाज में भी लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं।*
*महापौर ने सेंट्रल बार एसोसिएशन एवं अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सभी को निशुल्क वैक्सीन एवं योगी जी के नेतृत्व में हर मोहल्ले में निशुल्क टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति छूटने ना पाए। यदि एक भी व्यक्ति छूटता है तो कोरोना मुक्ति अभियान अधूरा रह जायेगा, कोरोना से सुरक्षा का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है।* सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने महापौर को बताया कि उनको अबतक 800 वैक्सीनशन का स्लॉट मिला है यदि आगे जरूरत पड़ती है तो हम वैक्सीनशन सेन्टर को और आगे भी बढ़ाने के लिए आपका सहयोग लेंगे, जिसपर महापौर ने पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर महापौर संग सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार द्विवेदी जी, जनरल सेक्रेटरी श्री बृजेश कुमार यादव जी, श्री सुरिंदर पाल सिंह जी, अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर डॉ नरिन्दर कौर जी सहित अन्य बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
No comments