केंद्रीय परिषद मनरेगा के पूर्व सदस्य संजय दीक्षित के क्रमिक अनशन के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के 822 ब्लॉकों में मनरेगा योजना में कार्यरत 45000 संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
HTN Live
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने कहा कि आउटसोर्सिंग बन्द हो यह नौजवानों के हित में नहीं हैं --अजीत सिंह बागी
संविदा कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा एवं समान काम के समान वेतन के लिए क्रमिक अनशन को मिला प्रदेश के सामाजिक संगठनों का समर्थन!!
आज केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद के पूर्व सदस्य संजय दीक्षित के अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को राजधानी में प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अनशन स्थल पर जाकर समर्थन दिया .इसी बीच संजय दीक्षित ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी जारी किया जिसमें 45000 मनरेगा संविदा कर्मियों के हित के लिए मांगे रखी गई हैं. यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के 822 ब्लॉक में मनरेगा संविदा कर्मी आज 5 तारीख को *जिले के खंड विकास अधिकारियों* के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा
आदरणीय मुख्यमंत्री ,
उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना में कार्यरत 45000 संविदा कर्मी अल्प मानदेय और बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के अपना जीवन बिता रहे। निकटवर्ती राज्यों में बेहतर मानदेय और सामाजिक सुरक्षा का कवच भी प्राप्त है मनरेगा संविदा कर्मी को।
पिछले डेढ़ वर्ष में ग्राम्य विकास मंत्री आदरणीय मोती सिंह जी का दो बार सम्मान समारोह लखनऊ में हो चुका है जिसमे उन्होंने बड़े बड़े वादे किए किंतु हमारा उत्पीड़न दिन पर दिन बड़ रहा है।हम आपसे विनम्र निवेदन है की आप हस्तक्षेप करे और हमारी निम्न मांगो को पूरा करने का निर्देश दे।
(1)मनरेगा में कार्यरत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक एवं जिले स्तर तक 45000 संविदा कर्मियों को हिमाचल एवं राजस्थान की तर्ज पर पद सृजित कर के अनुभव का लाभ देते हुए समायोजित किया जाए।
(2) उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मनरेगा संविदा कर्मियों को समान काम का समान वेतन दिया जाए
(3)मनरेगा योजना में सेवा प्रदाता द्वारा कर्मियों की नियुक्ति को प्रतिबंधित किया जाए।
(4)मनरेगा संविदा कर्मियों को इपीएफ ईएसआईसी एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा के लाभ दिए जाएं
(5)एचआर पॉलिसी एवं तबादला नीति निर्धारित की जाए
(6)ग्राम पंचायत स्तर पर मेट की वर्तमान तैनाती निरस्त कर के नियम अनुसार ग्राम पंचायत को मेट चयन का अधिकार दिया जाए और इनके जॉब चार्ट में संशोधन किया जाए।
सादर
मनरेगा संविदा कार्मिक
No comments