Breaking News

पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल टूटी और स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत बना शौचालय अधूरा जबकि बाउंड्री वॉल पर निकले रुपए

                                HTN Live 


तिकुनियां खीरी ➖ तिकुनियां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनवीरपुर में लाखों रुपए का हुआ घोटाला पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल पर 92047 रुपए 7/6/2019 को प्रधान व सचिव द्वारा निकाल लिए गए हैं ।लेकिन बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हुआ। और पंचायत भवन मरम्मत रंगाई पुताई पर भी रुपए निकाल लिए मगर कोई भी रंगाई पुताई नहीं हुई । 


जबकि पंचायत भवन में दो बार मरम्मत पर 7/5/2019 और दूसरी बार 7/6/2019 में रुपए निकाले गए हैं। और बना हुआ स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत शौचालय भी अधूरा पड़ा हुआ है । लाखों रुपए का घोटाला सिर्फ पंचायत भवन में हुआ है। वहीं जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की तो निघासन ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि बाउंड्री वॉल कहीं कहीं टूटी है इसे बाद में बनवा दिया जाएगा । और दूसरी बार जब शौचालय की शिकायत की तब यह बताया गया कि शौचालय का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है । जबकि हमारे यहां ग्राम पंचायत बनवीरपुर में ज्यादातर शौचालय निर्माण ठेके पर बनाये गये है । और यह शौचालय जो पंचायत भवन में बना हुआ है । यह कैसे अधूरा है और किसके नाम पर बना है।वाह रे लूट ग्राम पंचायत बनवीरपुर में लाखों रुपए का घोटाला फिर भी अधिकारी चुप। आखिर योगी जी की सरकार में इतना घोटाला फिर भी अधिकारी मौन। वहीं बनवीरपुर में लगभग  लाखों रुपए टाइल्स निर्माण पर खर्च किए गए हैं मगर कुछ ही टाइल्स पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगे हुए हैं ।
घोटाला ही घोटाला हुआ है ग्राम पंचायत बनवीरपुर फिर भी अधिकारी मौन।

No comments