सिधौली ,24 घंटे में ध्वस्त हुआ 25 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर आपूर्ति फिर हुई बाधित
HTN Live
सिधौली सीतापुर कंचनपुर के उपकेद्र से संचालित विजली खराब ट्रांसफार्मर के चलते पिछले कई दिनों से एक सैकड़ा घरों में गुल रही, क्षेत्र के नीलगांव मे दो दिन पहले रखा गया 25 के वी ए ट्रांसफार्मर 24 घंटे भी नही चल सका नीलगांव निवासी धीरज, हनुमान, रामू किशोर कौशल ,रिंकल, नरेश महावीर ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी नहीं सुन रहे हैं ग्रामीणों ने 63 केवीए ट्रांसफार्मर की मांग की थी फिर भी जे ई संदीपशुक्ला ने अनसुना करदिया एक दिन पहले रखा ट्रांसफार्मर लोड पढ़ते ही धू-धू करके जल गया।
Post Comment
No comments