Breaking News

कमलापुर ,अधूरे शौचालयों से बना ओडीएफ गांव निर्माण में घोटाला

                        HTN Live


                        संवाददाता ज्ञानेश पाल

 कमलापुर सीतापुर सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में हुआ  घोटाला विकासखंड कसमंडा की अधिकांश ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के मंसा स्वरूप ओडीएफ गांव घोषित किए गए थे जिनमें से कुछ गांव में अधिकांश लोगों के शौचालय शोपीस बने हुए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायतों में बहुत से लोगों की  2000हजार की किस्त अभी तक बहुत से लोगों को नहीं मिली है प्रधानमंत्री मोदी जी के आदेशों की अवहेलना करते अधिकारी दिखाई दे रहे हैं हाल ही में अभी कुछ ग्राम पंचायतों में ठेकेदारों के द्वारा शौचालय निर्माण कराए गए थे जिसमें से कुछ शौचालय भी अधूरे पड़े हुए हैं वहीं पर कुछ शौचालय  अभी नहीं बने हैं ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से जो गांव ओडीएफ हुए हैं उनकी हकीकत तो कुछ और

No comments