Breaking News

बरेली मास्क ना लगाने पर सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई गोली रेलवे कर्मचारी घायल

                        

       HTNLivenews.Com



                          संवाददाता ज्ञानेश पाल

मास्क के विवाद में सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती  बरेली कोतवाली क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में मास्क नहीं लगाने के विवाद में और ग्राहक सिकोटि गार्ड विवाद हो गया जिसके चलते जिसके चलते सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राहक पर  गोली चला दी इस घटना में ग्राहक के पैर गोली लग घटना की जानकारी होते ही बैंक में मैजूद ग्राहक और कर्मचारी में हड़कंप मच गया घटना की सूचना होते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए एसएसपी ,आईजी, एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर बैंक के साथ अधिकारी यो के साथ बैक के स्टाफ से बातचीत को जानकारी के मुताबिक सुभाषनगर थाना  चित्र का रेलवे कर्मी राजेश बैंक में किसी काम से बिना मार्च लगाए पहुंचाता सिक्योरिटी गार्ड केशव प्रसाद में मास्क नहीं लगाने पर एतराज किया इसी बात को लेकर विवाद हो गया बताया जा रहा है इसी दौरान किसी तरह गोली चल गई फिलहाल सिकोटिगार्ड गोली जानबूझकर चलाने से इनकार किया पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया साथी सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया

बरेली एसएसपी का कहना बैंक का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है जिसके पास लाइसेंसी बंदूक है जिससे उसने गोली चला दी जो घायल व्यक्ति हैं उनको अस्पताल भिजवा दिया है और जो सिक्योरिटी गार्ड है उनको हिरासत में ले लिया गया है सभी तत्वों की इसमें जांच की जा रही है इसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है वहां पर जो भी लोग मौजूद थे उन सब से पूछताछ की जा रही है

नोट किसी भी खबर के लिऐ निम्न नम्बर पर समपर्क करें
W  -+ 9044517475
M No-----9889444727

No comments