Breaking News

पत्रकारों से अभद्रता करने पर पत्रकारों मे हुया रोष व्याप्त मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

                             

        HTNLivenews.Com



     एकजुट होकर पत्रकारों ने थाना सदरपुर मे दिया धरना


सीतापुर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही जिम्मेदार लोगों को पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की अभ्रदता के खिलाफ कार्यवाही का सख्त निर्देश देते रहते हो लेकिन अपनी खुद की चर्चित कार्यशैली मे माहिर थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया पर किसी भी प्रकार का सरकार का निर्देश मायने नहीं रखता है।खुद ही उनके अपने निर्देशो के साथ कानून चलाया जाता है। बतातें चले कि जहांगीराबाद निवासी सुरेश पोरवाल के लडके की बारात खुरवल निवासी रामलाल के यहाँ गयी थी जहाँ पर कुछ कहा सुनी को लेकर विवाद हो गया जिसका कबरेज करने हेतु संतोष कुमार वर्मा व राकेश कुमार नन्द गये थे जहाँ पर थानाध्यक्ष सदरपुर अमित भदौरिया ने दोनों लोगों का मोबाइल ले लिया और बुरा भला भी कहाँ ,थाना सदरपुर पुलिस द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता के संबंध में पत्रकारों ने रोष जताते हुए महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अनुपम मिश्र उपजिलाधिकारी बिसवां को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि कवरेज के दौरान जहांगीराबाद के पत्रकार राकेश नंद व संतोष कुमार वर्मा के साथ थानाध्यक्ष सदरपुर ने अभद्रता की व थाने में बैठा लिया,थोड़ी देर बाद एक पत्रकार को छोड़ दिया व एक पत्रकार को अभी तक थाने में बैठाए थे ।जिससे स्थानीय पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिन्दाबाद व पुलिस प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए थानाध्यक्ष सदरपुर को निलंबित करने की मांग की गई,उसके बाद पत्रकार एकजुट होकर


थाना सदरपुर पहुचे और थाने के बाहर ही धरना प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों के प्रति कार्यवाही की मांग की और पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाये।मौके पर सीओ महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद ने पहुचकर मामले को शांत कराया और घटना की जांच करवाने व जिम्मेदार पर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया तब जाकर पत्रकार शांत हुए।

नोट किसी भी खबर के लिऐ निम्न नम्बर पर समपर्क करें
W  -+ 9044517475
M No-----9889444727

No comments