Breaking News

समाज सेविका वन्दना श्रीवास्तव के द्वारा मास्क सेनेटाइजर व रासन वितरण किया गया

                       HTN Live 



समाज सेविका वन्दना श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा गांव गांव जा कर मास्क सेनेटाइजर व रासन वितरण किया गया व जनता से अपील की गई कि सरकार के दिये हुये निर्देशो का पालन करे मास्क का उपयोग करे सोशल डिस्टेसिग बनाते रहे
वन्दना श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम सब की टीम छेत्र में लगी हुई है किसी भी की जरूरत मन्द को रासन पानी दवाई पहुचाने का कार्य नियमित रूप है किया जा रहा
समाज सेवा के लिए वंदना श्रीवास्तव ने कौशल किशोर सांसद से बैठक की क्षेत्र के बारे में सांसद कौशल किशोर जिके साथ बात चीत मे बंदना श्रीवास्व सांसद जी को क्षेत्र के बारे मे अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को इस लाकडाउन मे खाने पीने की सामग्री न मिल से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़रहा है ।आज की मीटिंग के बाद मेरे साथी रिपोर्ट ने बंदना श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने सांसद जी के क्षेत्र के बिसय मे यह अवगत कराया है कि वहाँ जनता को किन किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है।

No comments