लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के बलिदान क्या को भुलाया नहीं जा सकता ----- ज्ञानेश पाल
HTN Live
सिधौली सीतापुर में हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई। राज माता आहिल्या बाई होल्कर की 296वीं जयंती सिधौली मनिपुर अलाईपुर गाँव में धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर लोगो ने महारानी के चित्र पर माल्यार्पण किया , कार्यक्रम का संचालन कर रहे भारतीय मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष आचार्य यतीन्द्र नाथ धनगर ने कहा गड़रिया, पाल ,बघेल ,धनगर समाज के लोग देवी आहिल्या बाई होल्कर के वंशज है।महारानी का 31 मई सन 1725 ई० को हुआ था।1767 में इनके पति व ससुर की मौत के बाद इंदौर का राज पाठ महारानी ने संभाला ।कार्यकर्म के संयोजक संस्थान सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा महारानी ने पूरे देश में मंदिर, धर्मशालाये ,सरोवरों व नदियो पर घाटों का निर्माण कराया। कुरुक्षेत्र में शिव सनातन महादेव मंदिर सन्निहित सरोवरों पर पंचकुंड व लक्ष्मी घाट का निर्माण करवाया ।उह्नोंने समाज के लोगो को महारानी की शिक्षाओ का अनुसरण करने और उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज में फैली बुराईयों को दूर करने की अपील कियारानी अहिल्याबाई ने कलकत्ता से बनारस तक की सड़क, बनारस में अन्नपूर्णा का मन्दिर, गया में विष्णु मन्दिर बनवाये। इसके अतिरिक्त इन्होंने घाट बनवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण करवाया, मार्ग बनवाए, भूखों के लिए सदाब्रत (अन्नक्षेत्र ) खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं, मंदिरों में विद्वानों की नियुक्ति शास्त्रों के मनन-चिंतन और प्रवचन हेतु की।
और कहा लोकमाता के समाज कल्याण के लिये किये गये त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता उनके नाम पर सरकार को पुरुस्कार आदि कार्यो को बढ़ाया जाना चाहिये लोकमाता पृथ्वी पर देवी का रूप थी । इस अवसर हर्षवर्धन पाल संगठन मंत्री लखनऊ मंडल (हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान ) मघु राम पाल धनगर जगन्नाथ धनगर नैमिष धनगर अमित धनगर राजकरन , रमेश धनगर, लाल बिहारी धनगर सुशील पाल धनगर प्रशांत धनगर, अनन्या धनगर दिव्या पाल आदि लोग उपस्थित रहे
सिधौली सीतापुर में हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई। राज माता आहिल्या बाई होल्कर की 296वीं जयंती सिधौली मनिपुर अलाईपुर गाँव में धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर लोगो ने महारानी के चित्र पर माल्यार्पण किया , कार्यक्रम का संचालन कर रहे भारतीय मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष आचार्य यतीन्द्र नाथ धनगर ने कहा गड़रिया, पाल ,बघेल ,धनगर समाज के लोग देवी आहिल्या बाई होल्कर के वंशज है।महारानी का 31 मई सन 1725 ई० को हुआ था।1767 में इनके पति व ससुर की मौत के बाद इंदौर का राज पाठ महारानी ने संभाला ।कार्यकर्म के संयोजक संस्थान सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा महारानी ने पूरे देश में मंदिर, धर्मशालाये ,सरोवरों व नदियो पर घाटों का निर्माण कराया। कुरुक्षेत्र में शिव सनातन महादेव मंदिर सन्निहित सरोवरों पर पंचकुंड व लक्ष्मी घाट का निर्माण करवाया ।उह्नोंने समाज के लोगो को महारानी की शिक्षाओ का अनुसरण करने और उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज में फैली बुराईयों को दूर करने की अपील कियारानी अहिल्याबाई ने कलकत्ता से बनारस तक की सड़क, बनारस में अन्नपूर्णा का मन्दिर, गया में विष्णु मन्दिर बनवाये। इसके अतिरिक्त इन्होंने घाट बनवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण करवाया, मार्ग बनवाए, भूखों के लिए सदाब्रत (अन्नक्षेत्र ) खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं, मंदिरों में विद्वानों की नियुक्ति शास्त्रों के मनन-चिंतन और प्रवचन हेतु की।
और कहा लोकमाता के समाज कल्याण के लिये किये गये त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता उनके नाम पर सरकार को पुरुस्कार आदि कार्यो को बढ़ाया जाना चाहिये लोकमाता पृथ्वी पर देवी का रूप थी । इस अवसर हर्षवर्धन पाल संगठन मंत्री लखनऊ मंडल (हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान ) मघु राम पाल धनगर जगन्नाथ धनगर नैमिष धनगर अमित धनगर राजकरन , रमेश धनगर, लाल बिहारी धनगर सुशील पाल धनगर प्रशांत धनगर, अनन्या धनगर दिव्या पाल आदि लोग उपस्थित रहे
No comments