समाज सेविका वन्दना श्रीवास्तव के द्वारा मास्क सेनेटाइजर व रासन वितरण किया गया*
HTN Live
समाज सेविका वन्दना श्रीवास्तव के द्वारा मास्क सेनेटाइजर व राशन वितरण किया गया।
समाज सेविका वन्दना श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा लखनऊ के बी के टी क्षेत्र में गांव गांव जा कर मास्क सेनेटाइजर व राशन वितरण किया गया व जनता से अपील की गई कि सरकार के दिये हुये निर्देशो का पालन करे मास्क का उपयोग करे सोशल डिस्टेसिग बनाते रहे
वन्दना श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम सब की टीम .क्षेत्र में लगी हुई है किसी भी की जरूरत मन्द को राशन पानी दवाई पहुचाने का कार्य नियमित रूप है किया जा रहा ।
No comments