Breaking News

संसद कौशल किशोरों की बहु अंकिता ने कहा "मैं इस दुनिया से जा रही हूं..."

HTN Live 

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर की पत्नी अंकिता का वायरल विडियो से मचा हड़कंप

      रिपोर्ट पवन पान्डेय ब्यूरो चीफ क्राइम 
देर रात अंकिता के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

अंकिता ने कहा "मैं इस दुनिया से जा रही हूं..."

खुद को निर्दोष बताते हुए अंकिता ने कहा, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी....

विडियो में रोते बिलखते हुए अंकिता ने अपना दुख व आयुष किशोर के साथ व्यवहाहिक संबंधों को किया उजागर


विडियो वायरल होने के बाद से अंकिता का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा 

अंकिता ने 5 मिनट 10 सेकेंड का विडियो किया वायरल

अंकिता ने विडियो में एक बच्चे का भी जिक्र किया

अंकिता ने आयुष से कहा 'अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची'

सूत्रों से खबर यह भी है कि वीडियो वायरल करने के बाद देर रात अंकिता सांसद कौशल किशोर के घर भी गई थी लेकिन मौके पर पहुंचीं पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान पुलिस उन्हें सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर फरार हो गई... हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है....

No comments