मेहनौन विधायक ने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में गिनाई केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां लिया विकास कार्यों का जायजा
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
बीते दिवस कई गांवों में संपन्न हुए ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को गिनाई केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां तथा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मानित कर सुनी जनसामान्य की समस्याएं दिए अति शीघ्र समाधान का आश्वासन। बताते चलें कि मेहनौन विधानसभा के इटियाथोक मंडल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायते बसंतपुर राजा, बिनोहनी, कलेना व बिशुनपुर संगम में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में भाजपा संगठन के द्वारा ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इटियाथोक मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में ग्राम वासियों की मौजूदगी रही।विधायक श्री द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामसभा वासियों को संबोधित करते हुए कहां की केंद्र व प्रदेश सरकार गांव एवं ग्रामीणों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और ज्यादातर योजनाएं गांव, गरीब एवं किसानों के विकास के लिए ही चलाई जा रही है।उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के उपरांत जन सामान्य की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर इटियाथोक मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, कपिलेश्वर शुक्ला, अजय राठौर, संतोष चौरसिया, पवन सिंह, गोरेलाल शुक्ला, सुनील तिवारी, राम कुमार पांडे सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments