सर्वोदय व्यापार मंडल की केशव नगर इकाई का गठन हुआ : अतुल शुक्ला
HTNLivenews.Com
उत्तर प्रदेश :- लखनऊ
संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ सर्वोदय व्यापार मंडल की केशव नगर इकाई का गठन हुआ : अतुल शुक्ला
♦️आज सर्वोदय व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में केशव नगर सीतापुर रोड इकाई का गठन संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में व्यापारियों ने सर्वोदय व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश में सदस्यता ग्रहण की समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने सभी को शपथ दिलाई, और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनके सुख दुख में हर परिस्थिति में यह संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा । और किसी भी प्रकार से उनका शोषण नहीं होने देगा , और गांव के व्यापारियों ने जिस तरह से महामारी में सरकार का साथ दिया है वह सराहनीय है सरकार को भी व्यापारियों का उद्योग खड़ा करने में मदद करनी चाहिए और जिस तरह से ऑनलाइन कंपनियां हर क्षेत्र में घुसकर छोटे और मझोले व्यापारियों का नुकसान कर रही है।
No comments