घर से काम से निकले युवक का संदिग्ध अवस्था मे नहर मे शव मिलने से सनसनी।
HTN Live
बसंत कुमार मांझी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा अंतर्गत ग्राम बस्तौली निवासी एक 25 वर्षीय युवक इकरार अली पुत्र आशिक अली जो कि कल शाम 3 वजे लगभग अपने घर से सायकल से कुछ काम हेतु निकला था पर महज आधा घंटा बाद ही घर बालो को फोन पर युवक के नहर मे पडे होने की सूचना मिली ।
सूचना पाकर युवक के घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे जहां युवक को साइकिल की कैंची मे फंसा हुआ नहर मे पडा हुआ पाया युवक को तत्काल सीएचसी विजुआ ले जाया गया जहां डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया
मृतक के बडे भाई इरशाद अली ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुये बताया कि मृतक कैसे नहर मे गिरा क्या किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर गिराया इस बारे मे वह अभी कुछ नही बता सकते ।
वाइट मृतक का बडा भाई इरशाद अली।
फोटो मृतक इकरार अली।
No comments