आगामी 5 जनवरी को इटियाथोक सीएचसी में होगा कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक।उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 जनवरी को सम्पूर्ण प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन करने का ऐलान किया है। इसी क्रम में इटियाथोक chc मे कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है। जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ0 स्वेता त्रिपाठी ने बताया कि 5 जनवरी को हमारे chc मे कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और 5 जनवरी को यहां chc मे ड्राई रन होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जा सकता है। अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वैक्सिनेशन का ड्राई रन करने का फैसला सरकार ने लिया है जिसके तहत हमारे chc में इसका अभ्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए यहां 2 टीमें बनाई गई है जिसमे आंगनबाड़ी विभाग, पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य लोग शामिल है।
No comments