Breaking News

तेज रफ्तार का कहर जारी ,एक और वाइक सबार युवक को अनियंत्रित बस ने रौंदा ,मौके पर ही मौत।

HTN Live 

 
 देवैंद्र कुमार लखीमपुर-खीरी
 जनपद लखीमपुर खीरी के थाना खीरी अंतर्गत ग्राम लगुचा के करीब खीरी लहरपुर मार्ग पर आज दोपहर लगभग ढाई बजे दिन में खीरी से अपने घर लहरपुर वापस वाइक से जा रहे दानिश 22 वर्ष पुत्र हनीफ अहमद को सामने से आ रही एक प्राइवेट तेज‌ रफ्तार बस ने अनियंत्रित हो कर सामने से ही टक्कर मार दी  ड्राइबर साइड का अगला पहिया दानिश के सर और सीने के ऊपर से निकल गया जिसके चलते दानिश की मौके पर ही मौत हो गयी ।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।
वहीं बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है ।

No comments