पुलिस की अवैध शराब पर धरपकड़ दो अभियुक्त गिरफ्तार
HTN Live
न्यूज डेस्क सीतापुर
संदना सीतापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के संदना थाना अंतर्गत दिनांक 17.11.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय , जनपद सीतापुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब निष्कर्षण रोकथाम अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी जनपद सीतापुर व क्षेत्राधिकारी महोदय मिश्रित जनपद सीतापुर व प्रभारी निरीक्षक संदना के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ग्राम खाले गढी पर दबिश देकर 02 नफर अभियुक्त पप्पू पुत्र मैकू उम्र 35 व धर्मेश पुत्र घुन्नू उम्र 21 को 15-15 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब के साथ पकडा गया । अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियोग विवरण–
मु0अ0सं0 403/2020 अन्तर्गत धारा 60आबकारी अधिनियम थाना सन्दना
मु0अ0सं0 404/20 अऩ्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 थाना संदना
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता –
पप्पू पुत्र मैकू निवासी खालेगढी थाना संदना सीतापुर
धर्मेश पुत्र घुन्नू निवासी खालेगढी थाना संदना सीतापुर
बरामदगी विवरण–
अभियुक्त पप्पू के कब्जे से 15 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराबबरामद
अभियुक्त धर्मेश के कब्जे से 15 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराबबरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नाम–
उ.नि जयकृष्ण तिवारी
का0 सोहन सिंह
का0 बृजेन्द्र सिंह
No comments