Breaking News

क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ग्राम पंचायत करूवापारा व जुगराजपुर के राम विवाह महोत्सव का किया शुभारंभ

HTN Live 



रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करूवापारा व जुगराजपुर में बुधवार को आयोजित राम विवाह महोत्सव का मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया ने फीता काटकर शुभारंभ किया साथ में इटियाथोक मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, प्रधान प्रतिनिधि इटियाथोक राजेश दुबे मौजूद रहे मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का राम विवाह समिति के पदाधिकारियों द्वारा दर्शक दीर्घा में खड़े सेकंडों  ग्राम सभा वासियों के मध्य फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने श्री रामचरित मानस की आरती उतार कर मंच पर लगे वाद्य यंत्रों का पूजन अर्चन किया इस दौरान श्री द्विवेदी ने उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहां की मैं आप सभी ग्राम वासियों को सभी प्रमुख धार्मिक कार्यक्रमों का लगातार गांव में आयोजन करा कर नई पीढ़ियों को सनातन धर्म व हिंदू संस्कृति से अवगत कराते रहने के लिए आभार व्यक्त करता हूं आप सभी ग्रामवासी इसी तरह मिलकर अनवरत धार्मिक कार्यक्रम का आयोजनों कराते रहें और मुझे हमेशा आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिलता रहे उन्होंने बताया कि अभी कोविड-19 का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए हम सभी लोगों को पूर्ण सतर्कता के साथ रहकर आयोजनों को संपन्न कराना है। तत्पश्चातदूर दराज से आए हुए कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति करण के साथ राम विवाह मंचन कार्यक्रम का आगाज किया गया दर्शक दीर्घा में सैकड़ों की संख्या में बैठे राम भक्त अमृतमयी भजनों को सुन कर मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। इस अवसर पर अश्वनी मिश्रा, गोली नेता, अजय राठौर, सुनील तिवारी, संतराम ओझा, पप्पू मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम सभा वासी मौजूद रहे।

No comments