हाईटेंशन विद्युत तार टूटा खेत में लगी आग 1 एकड़ गन्ना जलकर राख
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
गोंदलामऊ संदना सीतापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के संदना थाना क्षेत्र के नरायनपुर में हाइटेंशन विधुत लाइन का तार टूटकर गन्ने की फसल पर जा गिरा ।आनन फानन में खेत मालिक को घटना की जानकारी हुई,मौके पर पहुँचे खेत मालिक ने देखा तब तक पूरा खेत जल चुका था।ग्रामीणों द्वारा 112 को सूचना दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर के बृजपाल पुत्र जगदीश के खेत से 11000 हाईटेंशन विधुत लाइन निकली हुई है।जो की गोंदलामऊ पॉवर हाऊस से तौकलपुर,गौरिया,ऊंचा कोढ़वा,नरायनपुर गाँव होते हुये राजकीय नलकूप खेरवा तक गई है।बीते दिन गुरुवार समय करीब 2 बजे राजकीय नलकूप खेरवा से 400 मीटर पहले बिजली का तार टूटकर गन्ने की फसल पर गिर गया।जिससे गन्ने की फसल में आग लग गयी।जिससे लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल जल कर राख हो गई।ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना फ़ायर सर्विस व आपात सेवा 112 को दी गई लेकिन फ़ायर की गाड़ी के पहुंचने से पहले ग्रामीणो की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। खेत मालिक द्वारा थाना संदना व लेखपाल को दूरभाष के जरिये सूचना दे दी गई है।
No comments