♦️लखनऊ में आज 63 एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफीसर कर्नल सुमीत पुरी के दिशानिर्देश में आज शिया कालेज के कैडेटों ने साईकिल यात्रा निकाली यह यात्रा काकोरी काण्ड अमर नायकों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह एवं राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की स्मृति में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौक से प्रारंभ होकर कैसरबाग , अमीनाबाद, बलरामपुर अस्पताल, से गांधी भवन के पास स्थिति शाहीद स्मारक लखनऊ में साफ सफाई किया गया और कूडे को नगर निगम की सहायता से गाड़ी के द्वारा कूड़ा-करकट का निस्तारण किया गया फिर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को कारगिल वाटिका में श्रद्धांजलि दिया गया और वह पर स्थित शहीदों की प्रतिमा को भी साफ सुथरा किया फिर यह साईकिल यात्रा सुरजकुंड पार्क होते हुए लिमरा सेन्टर चौराहे से डालीगंज इक्का स्टैंड से मुमताज कालेज होते हुए मोहन मेकिंग से शिया कालेज पहुच कर,
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments