उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन फार्म न भर पाने के छात्र छात्राएँ हलकान
HTN Live
स्कॉलरशिप फॉर्म में आने वाली अधोलिखित प्रमुख समस्याएं हैं --
1. लगभग 15 दिनों से साइट का स्लो चलना ।
2. विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों , जैसे कि परास्नातक, डिप्लोमा और B.Ed जैसे कोर्सों में देर से प्रवेश शुरू होना।
3. छात्र एवं छात्राओं के आधार में त्रुटि होना जैसे कि मोबाइल नंबर ना लगा होना या नाम और डेट ऑफ बर्थ गलत होना।
4. आधार संशोधन करवाने में कई दिन यूं ही निकल जाना ।
5. अंतिम 10-15 दिनों में आधार वेरिफिकेशन का सर्वर डाउन होना और OTP प्राप्त न होना।
6. छात्र एवं छात्राओं के पिछली कक्षाओं का रिजल्ट न आना या देर से आना।
आदि ऐसे कुछ प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से छात्र एवं छात्राएं देर से अपना फार्म भरवाने के लिए विवश हुए । जिसकी वजह से अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अत्यधिक लोड पड़ने से वेबसाइट नहीं चली और वह अपना फार्म नहीं भरवा पाए।
अतः माननीय मुख्यमंत्री जी ( उत्तर प्रदेश शासन) से निवेदन है कि वह छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एक बार कम से कम 15 दिनों के लिए वेबसाइट को अधिक कार्य क्षमता के साथ पुनः चालू करने की कृपया करें जिससे गरीब छात्रों का कुछ भला हो सके ।
No comments