Breaking News

वैवाहिक कार्यक्रम के चलते आठ - दस बाइक को बेतरतीब तरीके से रास्ते में लगाकर गली को कर दिया बन्द

HTN Live 



विवाह में पहुंचे कुछ व्यक्तियों द्वारा गली में खड़ी एक ऑटो में बैठकर किया जा रहा है मदिरापान ।।

     पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
वाराणसी ।। सिगरा थानांतर्गत लल्लापुरा चौकी छेत्र के कासिमबाड़ा इलाके में एलाइंस हॉस्पिटल के समीप गली के एक घर में कुछ दिनों से चल रहे एक वैवाहिक कार्यक्रम के वजह से गली के बीचोबीच आठ से दस बाइक को बेतरतीब ढंग से लगाकर गली को बंद कर दिया गया है जिससे कि उधर से गुजरने वाले व आसपास के निवासियों को गली से आने जाने पर परेशानी झेलनी पड़ रही है और गली बन्द होने के कारण दूसरी ओर से निकलना पड़ रहा है जिससे छेत्रिय निवासियों ने इसका विरोध भी किया परन्तु गलियों में खड़े वाहनों को नही हटाया गया है ।। वहीं छेत्र की पुलिस अगर नियमित रूप से अपने/अपनेछेत्र की गलियों में गस्त करती होती तो आम जनमानस को ऐसी मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़े लेकिन लल्लापुरा चौकी की पुलिस तो इधर के छेत्र में गश्त करने स 

No comments