Breaking News

शिक्षक एम्.एल.सी प्रत्याशी डा मनोज पाण्डेय के लिए शिक्षकों ने कमर कसी

HTN Live 


डॉ संजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर वाई डी पी जी कॉलेज लखीमपुर खीरी

  
                अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख

एक विनम्र अपील --
 मित्रों, इस ग्रुप में सभी पढे लिखे विद्वान् साथी जुड़े हैं. 1 दिसम्बर को MLC चुनाव का दिन है. केवल 1 दिन बचे हैं. स्वाभाविक है कि अपने प्रतिनिधि को लेकर मन में तमाम प्रकार के सवाल उठ रहे होंगे. वैसे भी शिक्षा को लेकर हम लोग एक संक्रमण की स्थिति से गुजर रहे हैं. नवीन शिक्षा नीति एवं इससे जुड़े विभिन्न प्रकार भविष्यगत प्रश्नों के साथ हम सभी का साक्षात्कार होना अभी बाकी है. पुरानी शिक्षा, पद्धति एवं व्यवस्था लगातार सिकुड़न के साथ समाप्ति की ओर अस्ताचल है. नही कुछ बदल रही है तो वह है 
हमारी जडवत सोच. विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान परिषद् में भी प्रतिनिधित्व का तौर तरीका बदल रहा है. शिक्षक एम्.एल.सी चुनाव को भी दलों ने नही छोड़ा है. अगर शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में दलीय प्रथा का हीं बोलबाला हो जाता है तो यह हम सभी की एक नैतिक हार होगी*. जिस नैतिकता की दुहाई हम सभी देते हैं
शिक्षक MLC चुनाव में जिस प्रकार से माध्यमिक शिक्षा विभिन्न गुटों में बंटी हुई है , उससे लक्षण मुझे कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. नई पेंशन, मानदेय , स्ववित्त पोषित जैसे प्रश्न हमारे सामने भयानक रूप से खड़ा है. 
दलीय एवं जातिगत प्रतिबधता के वशीभूत होकर हम अपना हीं नुकसान करेंगे.।
 हम एक ऐसा सेवारत शिक्षक प्रतिनिधि चाहिये जो निर्भीक होकर *सरकार की आँखों में आँख डालकर बात कर सके डॉ मनोज पाण्डेय , एक ऐसे ही निर्भीक, इमानदार एवं साहसी व्यक्ति हैं जो शिक्षकों की जायज मागो को सदन में उठाने का साहस रखते हैं।

शिक्षक हितों के लिए समर्पित नेता - डॉ. मनोज कुमार पांडे । पंडित नेहरु जैसे प्रगतिशील और दूरदर्शी , लोहिया जैसे जुझारू नेता को जिता कर आइए हम राजनीति का नया अध्याय लिखें

   डॉ. बृजेश कुमार श्रीवास्तव
एसोसिएट प्रोफ़ेसर
विद्यान्त हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ

No comments