Breaking News

थाने से अब गायब नहीं होगा 'माल', देना होगा एक एक का हिसाब

HTN Live 

  
                  पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस के आलाधिकारी पुलिस महकमे को लगातार अपडेट और हाईटेक कर रहे है।इसी तर्ज पर कानपुर पुलिस अपनी पूरी कार्यशैली को अब ऑनलाइन करने जा रही है।खबर है कि जिले के थानों में जमा मुकदमों से संबंधित सामान पर अब जल्द ही क्यूआर(QR) कोड लगाया जाएगा।सॉफ्टवेयर की मदद से अब थाने के मालखानों में रखे माल की ऑनलाइन फीडिंग होगी।
बताते चलें कि पुलिस सुत्रों के मुताबिक कई बार थाने में विचाराधीन मामलें में दर्ज सामान थाने के मालखानों में नहीं मिलते है,जिसके कारण कई बार चार्ज ले रहे दीवान को परेशानी होती है।आपको बता दें कि इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मदद से आरोपितों के ऊपर लगी धारा,मुकदमा संख्या व उनके नाम आदि के ब्यौरे के बाद सम्बंधित वस्तु की फोटो क्यूआर कोड से अटैच की जाएगी।साथ ही क्यूआर कोड के साथ बारकोड को मालखाने में रखी गई वस्तु की आईडी से अटैच किया जायेगा।इसके साथ ही सॉफ्टवेयर से सम्बंधित सभी थाने में थाना प्रभारी के नाम से लॉगिन आईडी बनाई जाएगी,जिसका पासवर्ड सिर्फ थाना प्रभारी के पास ही होगा।और खास बात ये है कि सॉफ्टवेयर के सुपर एडमि 

No comments