Breaking News

लव जिहाद कानून-सपा के पूर्व मंत्री ने बताया सही-जबकि अखिलेश यादव ने किया है विरोध

HTN Live 


       पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
लव जिहाद कानून को सपा के पूर्व मंत्री अभीषेक मिश्रा ने बताया सही-जबकि अखिलेश यादव ने किया है विरोध
Love Jihad-अखिलेश यादव ने किया विरोध-तो उन्ही के पूर्व मंत्री ने कहा सही है कानून
जालौन यूपी-सपा के पूर्ब कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने लव जिहाद (Love Jihad) कानून को सही बताया है जबकी उन्ही की पार्टी के मुखिया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा में इस बिल का विरोध करने की बात कह चुके है। बतादे कि आज प्रबुद्ध गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने उरई के विजय विक्रम रिसोर्ट पहुँचे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने लव जिहाद कानून को सही बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति धर्म का हो अगर वो अपनी असली पहिचान छुपाकर किसी के साथ धोखा करता है तो उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। जबकि लव ज़िहाद कानून को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही सपा प्रमुख ने बयान दिया था और इस विल को गलत बताते हुये बिधानसभा में इस विल का बिरोध करने की बात कही थी। लेकिन उनके पार्टी के ही पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लव जिहाद को सही  कानून बताया है

No comments