खीरी पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र साथ किया गिरफ्तार और कार्यवाही करके जेल भेजा
HTN Live
बसंत कुमार मांझी / देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी।थाना प्रभारी खीरी फतेह सिंह के कुशल आदेशों का पालन करते पुलिस की सशक्त कार्यशैली देखकर जनता में उत्साह टीटू कुमार की कार्यशैली को लेकर अपराधियों के छूटे छक्के सुपरमैन के रूप में कांस्टेबल रवि यादव सौरभ सिंह को देख इलाका छोड रहे अपराधी।
दिनांक 27-09-2020 को खीरी थाने के उप निरीक्षक टीटू कुमार मय हमराह कां0 रवि यादव रि0कां0 सौरभ सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रमेश पुत्र परसादी लाल पासी निवासी सैदापुर सढोना थाना व जिला खीरी को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 520/2020 धारा 3/25 A Act पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
No comments