सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट को किया तलब
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश )
( ब्यूरो चीफ यूपी क्राइम :- सचिन श्रीवास्तव )
🔴 उत्तर प्रदेश :-
🔴अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट को किया तलब दर्ज होंगे उनके बयान ! महेश भट्ट के बयान से सुशांत सिंह राजपूत के केस में बड़े खुलासे सामने आ सकते है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ महेश भट्ट के संबंधों को लेकर फिल्म जगत में बहुत चर्चाये चल रही है ! और
🔴 बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से कुछ दिनों पहले ही महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत से दूरी बनाने की बात कही थी ! सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे राज़ है जो रिया चक्रवर्ती के साथ साथ महेश भट्ट भी जानते है ! क्योकि फिल्म जगत के कॉफी मानी जानी हस्तियों का ये भी मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नही किया है वो ऐसे व्यक्ति थे ही नही की सुसाइड करे उनका मर्डर हुआ है।महेश भट्ट के बयान के बाद खुल सकते है कई राज सुशांत सिंह राजपूत मिस्ट्री केस के !
No comments