एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से दहला कासगंज
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- कासगंज )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
🔴 कासगंज :-
🔴कासगंज- एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से दहला कासगंज !
🔴रंजिश में 3 लोगों को उतारा एकमौत के घाट, 1 गंभीर घायल !
🔴तबतोड़ गोलियां मारकर 3 लोगों को उतारा मौत के घाट !
🔴आपसी रंजिश में दिया गया वारदात का अंजाम !
🔴वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हुए मौके से फरार !
🔴घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आलाधिकारी !
🔴कई थानों का फोर्स किया गया घटना स्थल पर तैनात !
🔴सोरों कोतवाली क्षेत्र के होड़लपुर की घटना !
No comments