गोरखपुर में बच्चे के अपहरण और हत्या का खुलासा
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- गोरखपुर )
( ब्यूरोचीफ क्राइम यूपी :- सचिन श्रीवास्तव )
🔴 गोरखपुर :-
🔴 बच्चे के अपहरण और हत्या का खुलासा !
🔴 अपह्रत बच्चे की हत्या का मामला ,हत्या कर लाश को नाले में फेंका था ! पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार ! घटना में शामिल 5 आरोपी किए गिरफ्तार, घटना में अभी 2 आरोपी है मौके से फरार !
🔴आरोपी फिरौती को लेकर गई बच्चे की गई हत्या, आरोपी मृतक बच्चे के गांव के पास के हैं ! बच्चे ने आरोपियों को लिया था पहचान, पिपराईच क्षेत्र के मिश्रौलिया का था मामला,SSP डॉ सुनील गुप्ता ने दी जानकारी !
🔴 सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ एनएसए लगाने, पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित करने को कहा है।
परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद। मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी।
🔴 सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ एनएसए लगाने, पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित करने को कहा है।
परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद। मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी।
No comments