Lakhimpur Kheri : शराबी वाइक सबार की अनियंत्रित वाइक उछलने से पत्नी घायल शराबी पति वाइक लेकर गायब
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी गोला मार्ग गोमती तट के किनारे शाहजहांपुर से वापसी करते समय एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में था पत्नी के बार बार मना करने पर भी गाड़ी तेजी से चला रहा था जंप लगने से पत्नी नीचे जा गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों द्वारा 108 डायल हंड्रेड सहयोग करने के लिए प्रयास किया गया संपर्क न हो पाया 40 मिनट बीत जाने के बाद सूचना समाजसेवी शिवंम राठौर को प्राप्त हुई नगरपालिका की एंबुलेंस भी नहीं मौजूद थी शिवम राठौर ने स्वयं अपनी गाड़ी ले जाकर घायल महिला के पास पहुंचे वह अकेली थी पति भी छोड़ कर चला गया था
समाजसेवी शिवम राठौर महिला को सीएचसी लाये उचित इलाज कराया परिजनों को सूचित किया। परिजनों को आने में 1 घंटे से अधिक लगा।महिला प्रेग्नेंट थी दर्द हो रहा था शिवंम राठौर ने अपने पास से ही अल्ट्रासाउंड कराया
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी गोला मार्ग गोमती तट के किनारे शाहजहांपुर से वापसी करते समय एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में था पत्नी के बार बार मना करने पर भी गाड़ी तेजी से चला रहा था जंप लगने से पत्नी नीचे जा गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों द्वारा 108 डायल हंड्रेड सहयोग करने के लिए प्रयास किया गया संपर्क न हो पाया 40 मिनट बीत जाने के बाद सूचना समाजसेवी शिवंम राठौर को प्राप्त हुई नगरपालिका की एंबुलेंस भी नहीं मौजूद थी शिवम राठौर ने स्वयं अपनी गाड़ी ले जाकर घायल महिला के पास पहुंचे वह अकेली थी पति भी छोड़ कर चला गया था
समाजसेवी शिवम राठौर महिला को सीएचसी लाये उचित इलाज कराया परिजनों को सूचित किया। परिजनों को आने में 1 घंटे से अधिक लगा।महिला प्रेग्नेंट थी दर्द हो रहा था शिवंम राठौर ने अपने पास से ही अल्ट्रासाउंड कराया
No comments