Dudhwa National Park : जंगल से चोरी करके लाइगयी सागौन की बेशकीमती लकडी वरामद
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग डा अनिल पटेल के निर्देशन पर आज दोपहर उत्तर निघासन रेंज के वन कर्मीयो द्वारा बेलरांया के पास ग्राम तकिया पुर्वा मे एक मकान पर मुखविर की सटीक सूचना पर मारे गये छापे मे दुधवा नेशनल पार्क से चोरी करके लाई गयी बेशकीमती सागौन की लकडी के दो बोटे व चिरान की गयी लकडियां फ्रेमे ,लकडियों को चीरने वाला बडा आरा आदि उकरण वरामद किये गये
वहीं वन कर्मियो के इलाके मे होरहे मूवमेंट को भांप कर मकान मालिक पप्पू पुत्र राम चंदर निवासी ग्राम तकिया पुर्वा मौके से फरार हो गया
इस कार्यवाही मे वन गरोगा सुरेंद्र कुमार ,वन दरोगा मुशीर अहमद, वन रक्छक श्याम सिंह , टीसी नसीम व वन कर्मी शामिल रहे
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग डा अनिल पटेल के निर्देशन पर आज दोपहर उत्तर निघासन रेंज के वन कर्मीयो द्वारा बेलरांया के पास ग्राम तकिया पुर्वा मे एक मकान पर मुखविर की सटीक सूचना पर मारे गये छापे मे दुधवा नेशनल पार्क से चोरी करके लाई गयी बेशकीमती सागौन की लकडी के दो बोटे व चिरान की गयी लकडियां फ्रेमे ,लकडियों को चीरने वाला बडा आरा आदि उकरण वरामद किये गये
वहीं वन कर्मियो के इलाके मे होरहे मूवमेंट को भांप कर मकान मालिक पप्पू पुत्र राम चंदर निवासी ग्राम तकिया पुर्वा मौके से फरार हो गया
इस कार्यवाही मे वन गरोगा सुरेंद्र कुमार ,वन दरोगा मुशीर अहमद, वन रक्छक श्याम सिंह , टीसी नसीम व वन कर्मी शामिल रहे
No comments