Breaking News

World Blood Donor Day : राक्तदान से किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है

                        HTN Live

 इसी सिद्धांत के साथ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर


दिनाँक 14 जून 2020 दिन रविवार को अपराह्न 2.00 बजे से स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में एक स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की बलरामपुर जिला इकाई द्वारा किया गया।

कोरोना की इस महामारी के दौरान स्थानीय रक्तकोष में रक्त की कमी को देखते हुए बलरामपुर के स्वैक्षिक रक्तदानी एवं समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने अपने अथक प्रयासों के द्वारा आज 38 दिनों में लगातार चतुर्थ शिविर का आयोजन करवाया। इस शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का समुचित प्रयोग करते हुए कुल 10 यूनिट रक्तदान कराया गया। स्वैक्षिक रूप से रक्तदान करने वालों में आज नारी शक्ति का बोलबाला रहा, जो एक अच्छा संकेत है। 10 में से 6 रक्तदानी महिलाएं रहीं। रक्तदान करने वालों में अंशिका अग्रवाल, पूजा वर्मा, बिंदू विश्वकर्मा, साधना पांडे, हिमांशु तिवारी, उमेश कुमार वर्मा सहित अन्य रक्तदानी रहे।

शिविर में ब्लड बैंक के अशोक पांडे LT, सीo पीo श्रीवास्तव LT, ऋषि राम मिश्रा LT, हिमांशु तिवारी काउंसलर, अभिषेक सिंह LT, नीरज, सुधांशु तिवारी एवं विकास सिंह का विशेष सहयोग रहा। यूथ हॉस्टल्स तुलसीपुर के सचिव संदीप उपाध्याय का विशेष एवं सराहनीय योगदान व सहयोग प्राप्त हुआ।

समस्त रक्तदानियों को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, अमर उजाला फाउंडेशन एवं ब्लड बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

No comments