Breaking News

Lakheempur Kheeri : कुछ शर्तो के साथ सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां पुन: प्रारम्भ करने की अनुमति दी गयी

                           HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो    लखीमपुर खीरी
 लगभग तीन महीने के लाकडाउन के बाद जनपद लखीमपुर खीरी मे सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां जिनमे सभी प्रकार की दुकाने, माल्स, मिठाई की दुकाने ,सैलून, कपडे, हार्डवेयर,किराना, कृषि ,उपकरण,पेस्टिसाइट, बीज खाद ,ज्वेलरी, आदि की दुकाने खोलने के साथ फुटपाथ पर लगने वाली विभिन्न प्रकार की रेहडियां ,हाथ ठेलो पर बिक्री किये जाने वाले छोटे व मध्यम व्यापारियो को भी कुछ शर्तो के साथ अपने अपने व्यापार व काम धंधो की परमीशन देते हुये जिलाधिकारी खीरी ने एक पत्र जारी किया है

इस पत्र मे वर्णित शर्तो जैसे कि सभी छोटे बडे दुकानदार मास्क ,ग्लव्ज, व सैनेटाइजर के साथ ही अपनी दुकानो प्रतिष्ठानो का कार्य प्रारम्भ कर सकेगे

होटल पर सामान मिठाई, खाद्य पदार्थ वनाये और बेचे जा सकेंगे पर होटल पर बैठ कर खाना, खिलाना  प्रतिवंधित रहेगा

होटल ,प्रतिष्ठानो ,दुकानो मे प्रवेश के समय हर ग्राहक के चेहरे पर मास्क अनिवार्य होना चाहिये वही जिस ग्राहक ने मास्क न लगाया हो ऐसे ग्राहको को कोई भी किसी भी तरह का माल नहीं बेचा जा सकेगा

रविवार को पूरे जिले मे एक साथ वंदी रहेगी इस दिन सभी व्यापारिक गतिविधियां को बंद रखना अनिवार्य होगा

 जिलाधिकारी खीरी द्वारा जारी दुकान प्रतिष्ठान खोलने संबंधी  पत्र मे वर्णित नियमो   की अवहेलना करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी 

No comments