Breaking News

बड़ी खबरें

HTN Live
*बड़ी ख़बरें...




➡दिल्ली- देश में कोरोना के 3072 मामले आए,24 घंटे में कोरोना के 525 केस आए,देश में कोरोना से 75 लोगों की मौत,213 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज,स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी।

➡दिल्ली- मोदी सरकार की कोरोना पर बड़ी पहल,अब 50 करोड़ लोगों का मुफ्त में होगा इलाज,50 करोड़ लोगों की कोरोना जांच,इलाज मुफ्त होगा ,कोरोना का इलाज आयुष्मान भारत योजना में होगा,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में इलाज होगा,जांच,इलाज लिस्टेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स में होगी,RNA  के PCR जांच के लिए NABL की मान्यता,लैब टेस्टिंग तभी की जाएगी,जब मान्यता हो।

➡दिल्ली- जामिया हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी,आप पार्टी नेता आशु खान को किया गिरफ्तार,आशु खान को पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार,कई लोगों को दंगे के दौरान भड़काने का आरोप,क्राइम ब्रांच आशु खान से कई बार पूछताछ की।

➡लखनऊ- लग्जरी कार ने पुलिस जीप में मारी टक्कर ,यूपी 32 जेटी 0007 कार ने मारी टक्कर,कार सवार दो लोगों ने मारी टक्कर,आईजीपी चौराहे पर PRV 0520 में मारी टक्कर ,टक्कर लगने से कोई हताहत नहीं,कार पलटी,गाड़ी सीधी करके दोनों को सकुशल निकाला ,फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझाई ,विभूति खंड थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- लखनऊ से बड़ी खबर,अलीजान मस्जिद गली में दो लोगों की मौत,कोरोना पॉजिटिव का भाई है एक मृतक ,दूसरे मृतक की उम्र 60 साल के पास,दोनों युवकों की संदिग्ध मौत से हड़कम्प, पुलिस ने दोनों युवकों के ब्लड सैंपल भेजे,दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी जानकारी, सदर इलाके में है अलीजान मस्जिद,12 कोरोना पॉजिटिव इसी मस्जिद से मिले थे ,कल सदर बाजार इलाके को किया गया था सील।

➡अलीगढ़- भारत समाचार की खबर का असर,इलाज के अभाव में मौत का मामला,जिला प्रशासन ने परिवार की मदद की,SDM ने 13 दिन की खाद्य सामग्री दी,परिवार को 11 हजार रुपए की मदद दी,परिवार के एक घर भी दिया जाएगा,कोल के बन्नादेवी थाना क्षेत्र का मामला।

➡बरेली- वन विभाग को चकमा देकर बाघिन फरार,वन विभाग के पिंजरे के आकर हुई फरार,सीसीटीवी फुटेज में फिर दिखाई दी बाघिन,बंद पड़ी रबर फैक्ट्री में लगवाए हैं 4 पिंजरे।

➡आगरा- जमातियों को पनाह देने वालों पर कार्रवाई,जमातियों के मददगारों पर दर्ज हो रहे मुकदमे,महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई,थाना सदर में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज,रकाबगंज में एक परिवार पर मुकदमा दर्ज।

➡पीलीभीत- पीलीभीत में स्वास्थ्य टीम पर हमला,महिला स्वास्थ्य कर्मी से छेड़छाड़ का प्रयास,बाहर से आए लोगों की जांच करने गई थी टीम,मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,पूरनपुर कोतवाली के टंडोला का मामला।

➡हापुड़- हापुड़ में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज,दोनों जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए,हापुड़ में अब तक कोरोना के 3 मरीज,दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया,दिल्ली के जमात से वापस आये थे दोनों
दोनों के परिवार को कोरेंटाइन किया गया,थाना गढ़ कोतवाली में मिले दोनों पॉज़िटिव।

➡कानपुर- तबलीगी जमात के लोग कर रहे परेशान,मेडिकल स्टाफ को परेशान करने का आरोप,जमाती डॉक्टरों पर थूक रहे हैं,जमाती वार्ड में गंदगी कर रहे हैं,जमाती डॉक्टरों को अपशब्द बोल रहे हैं,जमाती वार्ड में इकट्ठा हो रहे हैं- कॉलेज प्रिंसिपल

➡वाराणसी- वाराणसी प्रशासन ने स्कूल प्रशासन को दिया आदेश ,लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने दिया सख्त आदेश ,तीन महीने की एक्स्ट्रा फीस न लेने का दिया आदेश ,अप्रैल, मई और जून का फीस नही लेगा कोई स्कूल ,फीस जमा न होने से नही कटेगा किसी बच्चे का नाम ,लॉकडाउन में कारोबार ठप होने को देखते हुए आदेश।

No comments