तब्लीगी जमात के 33 मौलानाओं का सैंपल जांच के लिए भेज गया है लखनऊ
HTN Live
सीतापुर।
तब्लीगी जमात के 33 मौलानाओं का सैंपल जांच के लिए भेज गया है लखनऊ
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमात के करीब 37 लोग मौजूदा समय में जिले में क्वारंटीन हैं। बिसवां में 25 जिसमें असम के 19 और बस्ती जिले के खलीलाबाद के 6 हैं। इनके सीधे संपर्क में आने वाले 48 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
इन 48 के परिवार के 326 सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया। खैराबाद में 12 मौलाना क्वारंटीन हैं, इसमें 10 बांग्लादेशी, एक असम, एक महाराष्ट का है। जिले के 9 लोग दिल्ली में ही क्वारंटीन किए गए हैं। विभागीय अफसरों की माने तो लक्षण नहीं दिखने से इस बात पर मुहर नहीं लगाई जा सकती कि इनमें कोरोना वायरस का खतरा नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इन सभी में कोरोना टेस्ट कराने का फैसला प्रशासन ने सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को लिया था, लेकिन इतनी तादात में किट न होने से सैंपल नहीं लिया जा सका था। शनिवार शाम राजधानी से टीम किट लेकर आई थी। इसके बाद टीम देर शाम बिसवां और खैराबाद पहुंचकर मौलानाओं का सैंपल लेने की तैयारी में जुटी थी।
सीएमओ डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि 33 मौलानाओं का सैंपल लेने के लिए बिसवां, खैराबाद टीम भेजी जा चुकी है। समय से सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी होने पर शनिवार को जांच के लिए भेज दिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सीतापुर।
तब्लीगी जमात के 33 मौलानाओं का सैंपल जांच के लिए भेज गया है लखनऊ
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमात के करीब 37 लोग मौजूदा समय में जिले में क्वारंटीन हैं। बिसवां में 25 जिसमें असम के 19 और बस्ती जिले के खलीलाबाद के 6 हैं। इनके सीधे संपर्क में आने वाले 48 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
इन 48 के परिवार के 326 सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया। खैराबाद में 12 मौलाना क्वारंटीन हैं, इसमें 10 बांग्लादेशी, एक असम, एक महाराष्ट का है। जिले के 9 लोग दिल्ली में ही क्वारंटीन किए गए हैं। विभागीय अफसरों की माने तो लक्षण नहीं दिखने से इस बात पर मुहर नहीं लगाई जा सकती कि इनमें कोरोना वायरस का खतरा नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इन सभी में कोरोना टेस्ट कराने का फैसला प्रशासन ने सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को लिया था, लेकिन इतनी तादात में किट न होने से सैंपल नहीं लिया जा सका था। शनिवार शाम राजधानी से टीम किट लेकर आई थी। इसके बाद टीम देर शाम बिसवां और खैराबाद पहुंचकर मौलानाओं का सैंपल लेने की तैयारी में जुटी थी।
सीएमओ डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि 33 मौलानाओं का सैंपल लेने के लिए बिसवां, खैराबाद टीम भेजी जा चुकी है। समय से सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी होने पर शनिवार को जांच के लिए भेज दिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
No comments