Breaking News

ग्रामीण गांव मे बैरियल लगा कर कर रहे हैं लाकडाउन का पालन


HTN Live

ग्रामीण  गांव मे बैरियल लगा कर कर रहे हैं लाकडाउन का पालन

तहसील सिधौली के विकास खंड कसमंडख के ग्राम पंचायत दरियापुर   के लोगों ने माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाक डाउन  का पालन करने का प्रयास कर रहे हैं गांव में बाहरी व्यक्ति ना आए उसी को देखते हुए गांव के बाहर बेरियल लगा दिया गया है और प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर व अन्य दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि गांव से हम ना निकलेंगे और ना आने देंगे गांव के लोग कमलेश कुमार संतोष कुमार गिरजा शंकर प्रमोद कुमार श्री राम अनिल कुमार मुन्नीलाल सुरेंद्र कुमार आदि ग्रामीण   गांव की सुरक्षा में लगे हैं

No comments