Breaking News

जौनपुर जिले में 14 बांग्लादेशी2गाइड समेत पकड़े गए

HTN Live
संवाददाता -अमन मिश्रा
यूपी: जौनपुर जिले में 14 बांग्लादेशी 2 गाइड समेत पकड़े गए, उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज

शिया डिग्री कॉलेज में हो रहा है मेडिकल,

पुलिस ने पुरानी बाजार मस्जिद के बगल एक घर में तलाशी लेने पर भाग कर आए 14 बांग्लादेशी दो गाइड समेत छिपे थे। उन्हें तुरंत पकड़ कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया हैं।

वहीं प्रतापगढ़ मान्धाता इलाके के तीन लोग निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में हुए थे शामिल।

जमात में शामिल तीन लोगो के घर पहुँच पुलिस ने की मामले की जाँच।

पुलिस की पड़ताल में दिल्ली में ही मौजूद है तीनो जमात में शामिल हुए लोग।

प्रतापगढ़ के मान्धाता इलाके के रहने वाले है तीनो चिन्हित लोग।

निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में बड़ी संख्या में विदेशो से पहुचे थे लोग।

कोरोना सक्रमण के खतरे को लेकर प्रदेश में किये जा रहे चिन्हित, मान्धाता थाना इलाके का मामला।

No comments