Breaking News

नालियॉ बनाने मे हो रहा धोटाला

HTN Live

सुधांशु सिंह 'सोनू'

सिधौली कस्बा के मुहल्ला संत नगर पूर्वी निकर सुपर धर्म कांटा महमूदाबाद रोड के किनारे बहने वाले नाले में सुपर धर्म कांटा के ठीक सामने से मुहल्ले को जो रास्ता जाता है उस पर रोड व नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें समस्या यह है कि जो नाली पहले बनी हुई थी उसमें महमूदाबाद रोड के किनारे के नाले का पानी वापस नालियों से मोहल्ले में जाता था और हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती थी जिसकी वजह से नालियों में गंदगी व मच्छर मच्छरों का प्रकोप हमेशा मोहल्ले में बना रहता था इस समय भी जो पहले नाली बनी हुई थी वह मेन नाले से नीचे बनी हुई थी और उसी नाली को तोड़कर नाली पर बिना मिट्टी कि पटाई किए बगैर उसी पर तुरंत पक्की नाली बनाई जा रही है जिससे मोहल्ले में यथावत स्थिति बनी रहेगी सरकार का रुपया भी बर्बाद होगा और इस नाली के बनने से मोहल्ले वासियों को कोई फायदा नहीं मिलेगा बल्कि और पानी निकास की जगह वापस पानी मोहल्ले में जाएगा जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है इसकी जांच कराकर समस्या का समाधान करें।

No comments