डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद में आए दिन पत्रकारों पर हो रहा है जानलेवा हमला प्रशासन क्यों मौन हैं
HTN Live
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद में आए दिन पत्रकारों पर हो रहा है जानलेवा हमला प्रशासन क्यों मौन हैं
कौशाम्बी
जनपद के थाना कोखराज अंतर्गत भरवारी चौकी क्षेत्र के खल्लाबाद निवासी हिंदी दैनिक सुरक्षा टाइम्स के ब्यरो चीफ विशाल कुमार साहू मोहल्ले में दो पक्ष शेष नारायण व लल्लू गुप्ता से हो रही मारपीट को कवर करने गया था ।
न्यूज़ कवर करने के दौरान एक पक्ष लल्लू गुप्ता आदि लोगों ने पत्रकार विशाल का मोबाइल छीनते हुए मारने पीटने लगे किसी तरह पत्रकार विशाल साहू अपनी जान बचाकर अपने घर की तरफ भागा लेकिन मनबढ़ दबंगों ने पत्रकार विशाल साहू को घर में घुस कर गाली गलौज करते हुए जमकर लाठी डंडा व ईट से मारने पीटने लगे इसी बीच पत्रकार विशाल के परिजनों ने बीच बचाव किया तो परिजनों को भी जमकर मारापीटा जिससे विशाल साहू के पिता फूल चंद्र व भाई के सिर में गंभीर चोट आई है व विशाल साहू सिर में चोट व हथेली फैक्चर होने की संभावना है पीड़ित पत्रकार तत्काल भरवारी चौकी पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया व थाना कोखराज में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाने गया था कि फिर मनबढ़ दबंगों ने घर में घुस कर लाठी डंडे से तोड़ फोड़ किया व लूट की आशंका जताई जा रही है ।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद में आए दिन पत्रकारों पर हो रहा है जानलेवा हमला प्रशासन क्यों मौन हैं
कौशाम्बी
जनपद के थाना कोखराज अंतर्गत भरवारी चौकी क्षेत्र के खल्लाबाद निवासी हिंदी दैनिक सुरक्षा टाइम्स के ब्यरो चीफ विशाल कुमार साहू मोहल्ले में दो पक्ष शेष नारायण व लल्लू गुप्ता से हो रही मारपीट को कवर करने गया था ।
न्यूज़ कवर करने के दौरान एक पक्ष लल्लू गुप्ता आदि लोगों ने पत्रकार विशाल का मोबाइल छीनते हुए मारने पीटने लगे किसी तरह पत्रकार विशाल साहू अपनी जान बचाकर अपने घर की तरफ भागा लेकिन मनबढ़ दबंगों ने पत्रकार विशाल साहू को घर में घुस कर गाली गलौज करते हुए जमकर लाठी डंडा व ईट से मारने पीटने लगे इसी बीच पत्रकार विशाल के परिजनों ने बीच बचाव किया तो परिजनों को भी जमकर मारापीटा जिससे विशाल साहू के पिता फूल चंद्र व भाई के सिर में गंभीर चोट आई है व विशाल साहू सिर में चोट व हथेली फैक्चर होने की संभावना है पीड़ित पत्रकार तत्काल भरवारी चौकी पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया व थाना कोखराज में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाने गया था कि फिर मनबढ़ दबंगों ने घर में घुस कर लाठी डंडे से तोड़ फोड़ किया व लूट की आशंका जताई जा रही है ।
No comments